उदयपुर,। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर हो रहे शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत प्रदान की जा रही है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले के सभी नगर निकायों एवं उपखण्ड क्षेत्रों मे आयोजित किये जा रहे शिविरो में बडी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। प्रशासन नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निराकरण कर रहा है।
पालनहार योजना का मिला लाभ
उपखण्ड क्षेत्र झाडोल की ग्राम पंचायत माणस में आयोजित शिविरि में विधवा गीता देवी ने बताया कि बच्चों को पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग द्वारा उनके बच्चे अभिषेक, पायल एवं अवक्षा का शिविर में ही पालनहार योजना में पंजीकरण करवाया गया जिससे अब गीता देवी के बच्चों को पालनहार योजना का लाभ मिल पायेगा। गीता देवी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कैप्शन
सक्सेस स्टोरी गीता देवी - उदयपुर। उपखण्ड क्षेत्र झाडोल की ग्राम पंचायत माणस में आयोजित शिविरि में गीता देवी शिविर का लाभ लेते हुए।
वर्षों पुरानी कृषि भूमि का हुआ बंटवाडा
पंचायत समिति फलासिया की ग्राम पंचायत नेवज में आयोजित शिविर में अदकालिया ग्राम निवासी होना पिता जालमा व केशीबाई पत्नि होना ने वर्षों पुरानी कृषि भूमि के बंटवाडे की समस्या का समाधान करने का आवेदन किया। भू- अभिलेख निरीक्षक रमेश चन्द्र कसौटा, पटवारी दीपक कलासुआ ने सह खातेदार को समझाईश कर मौके पर बटवाडा प्रस्ताव तैयार किया। शिविर प्रभारी तहसीलदार फलासिया अमीन खां ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खातेदारों के नाम सुनाकर बटवाडा आदेश पारित किया गया।