बडगांव में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन 19 से

Update: 2025-11-18 09:23 GMT
उदयपुर । श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर,होली चौक, बडगांव में मंदिर प्रतिमा पुनर्स्थापना समारोह के तत्वाधान में 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सत्संग का आयोजन 19 नवंबर बुधवार से प्रारंभ होने जा रहा है। कथा का वाचन मेवाड़ के प्रसिद्ध कथाव्यास पुष्कर दास महाराज करेंगे। बडग़ांव के अति प्राचीन व ऐतिहासिक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का पुनर्निमाण का कार्य पिछले कुछ समय से प्रगति पर है। इसी क्रम के तहत शुभ मुहूर्त में भगवान श्री की प्रतिमा का आसन की ऊंचाई बढ़ाने के लिए झूले में विराजित कर पुन: प्रतिष्ठा की जानी है। इसी के अंतर्गत 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सत्संग का आयोजन होने जा रहा है। कथा की सभी तैयारियां संपूर्ण हो चुकी है। विठ्ठल वैष्णव ने बताया कथा का समय प्रतिदिन सायं 6.30 बजे से 9.30 बजे तक रहेगा।


Similar News