उदयपुर, । सेवा पर्व पखवाडा के तहत ग्रामीण सेवा शिविर- 2025 कदमाल में भेड- बकरियों के आकस्मिक निधन से होने वाले आर्थिक नुकसान को कम करने एवं संबल प्रदान करने के उद्देश्य से में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 10 भेड/बकरी पालकों को पशु बीमा पॉलिसी वितरित की गई। पॉलिसी वितरित करते हुए बडगांव तहसील की प्रधान प्रतीभा नागदा ने “पशुधन है अनमोल, कराए बीमा बचाए मोल” का नारा देकर माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सपना धरातल पर उतारने के लिए पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग, राज्य बीमा प्रापधायी निधी विभाग, के संयुक्त तत्वाधान में त्वरित कार्यवाही पूर्ण कर संबंधित 10-10 भेड़/ बकरी पालकों को बीमा पॉलिसी का वितरण ग्रामीण सेवा शिविर कदमाल में किया गया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी लतिका पालीवाल (एसडीएम), सृष्टि डबास (आईएएस) विकास अधिकारी, हितेश त्रिवेदी तहसीलदार, ब्लॉक पशुपालन अधिकारी डॉ दत्तात्रेय चौधरी अतिरिक्त विकास अधिकारी हितेश जोशी, पशुचिकित्सक ईसवाल डॉ निर्मल कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।