सिसोदिया को पीएचडी की डिग्री प्रदान

Update: 2025-11-19 12:22 GMT

उदयपुर,। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर ने “भीनमाल नगर का ऐतिहासिक अध्ययन” विषय पर शोधकर्ता मोहित शंकर सिसोदिया ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएच.डी.) की उपाधि प्रदान की। मोहित को वी.बी.आर.आई.पी.जी. महाविद्यालय, उदयपुर के सहायक आचार्य डॉ. समीर कुमार व्यास द्वारा शोध-निर्देशन प्राप्त हुआ। वाईवा परीक्षक राजस्थान विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष एवं आचार्य प्रो. विभा उपाध्याय रही। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. दिग्विजय भटनागर, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. प्रतिभा, महाराणा प्रताप पर देश की प्रथम पीएच.डी. करने वाले प्रख्यात इतिहासकार प्रो. चन्द्रशेखर शर्मा, प्रख्यात भारतविद्, इतिहासकार एवं लेखक डॉ.  कृष्ण “जुगणू”, वरिष्ठ सहायक आचार्य डॉ. पीयूष भादविया, डॉ. मनीष  माली, डॉ. राजकुमार व्यास, डॉ. निशा मेनारिया, डॉ. अदिति सोनी, ज्योति सोलंकी, सुरेश कुमार, दिलावरसिंह, श्वेता पारिक, अनामिका बारहठ, उमेश, राहुल, नागराज, प्रवेश कुमार आदि इतिहासकार, शोधकर्त्ता, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मोहितशंकर सिसोदिया वर्तमान में एमएलएसयू में अतिथि आचार्य के रूप में कार्यरत हैं।

Similar News