उदयपुर,। राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के अंतर्गत संचालित कौशल विकास केंद्रों की प्रगति एवं वर्तमान में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में 13 अगस्त दोपहर 12 बजे के स्थान पर दिनांक 14 अगस्त (गुरुवार) दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम, उदयपुर के जिला समन्वयक सिकन्दर अहमद ने दी।