जल जीवन मिशन के तहत रुके हुए कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करवाएं -जिला कलेक्टर पोसवाल

Update: 2024-09-24 15:06 GMT

उदयपुर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट स्थित मिनी सभागार में हुआ। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां भी कार्य रुके हुए हैं वहां अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करें। आवश्यकतानुसार संवेदकों को ब्लैक लिस्ट करने की भी कार्यवाही करें। प्रगति अपेक्षित नहीं होने पर संबंधित संवेदक को नोटिस दे और नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी स्वयं के स्तर पर लापरवाही ना करें जिससे कार्यों की पेंडेंसी बढ़े। इस दौरान कलेक्टर पोसवाल ने ब्लॉकवार प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किये।

बैठक में पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता ललित कुमार नागौरी ने जल जीवन मिशन की जिले की भौतिक प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के करीब करीब सभी गांवों हेतु स्वीकृतियां जारी होकर 1 हजार 76 गांवों के कार्यादेश जारी हो गए है एवं कार्य चल रहा है। जिले में अभी तक 55 गांवों का हर घर जल प्रमाणीकरण पूर्ण करा लिया गया है एवं आगामी 2 अक्टूबर को 100 प्रतिशत लाभान्वित गावों का हर घर जल प्रमाणीकरण ग्राम सभाओं के माध्यम से करवाया जाएगा बैठक के दौरान पीएचईडी विभाग के उपखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Similar News