69वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने साधा निशाना

Update: 2025-10-01 16:47 GMT

उदयपुर, । उदयपुर में महाराणा खेल गांव में चल रही 69वीं राज्य स्तरीय (17 व 19 वर्ष) छात्र-छात्रा शूटिंग प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन निशानेबाजों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजक विद्यालय एल सोल्जर्स स्कूल के निदेशक सुरेंद्र मालवी ने शूटिंग रेंज में निशानेबाजों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया और उन्हें अच्छा स्कोर करने को प्रेरित किया।

निशानेबाजों ने बताया की शूटिंग रेंज में काफी अच्छी व्यवस्था है और ठहरने के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस वाकई अपने नाम को चरित्रार्थ करता है। निशानेबाजों ने उदयपुर शहर की भी खूब प्रशंसा की और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्र छात्राओं को सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई गेम्स में प्रतिभागी बनाने की आवाज उठाने के लिये धन्यवाद भी किया।

Tags:    

Similar News