उदयपुर,। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर सेवा पखवाड़े के तहत शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन हो रहा है। इसमें आमजन को कई योजनाओं का हाथों हाथ लाभ मिल रहा हैं। वहीं बरसों से लंबित कार्य भी मिनटों में निस्तारित होने से लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ रही है।
उदयपुर जिले में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में सभी शहरी निकायों तथा तहसील वार दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हो रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर लाभान्वित हो रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी इन शिविरों में जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें लाभान्वित होने का आह्वान कर रहे हैं।
अभियान के तहत गुरूवार को नगर निगम उदयपुर के वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16 व 17 के लिए शिविर पारस चौराहा स्थित मीरा कला मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में गिर्वा तहसील की ग्राम पंचायत खुजरी, बांरापाल, कुराबड़ क्षेत्र में जिंक स्मेल्टर व बिछडी, बड़गांव तहसील क्षेत्र में कविता व लखावली, मावली में गादोली व गोलवाडा, तहसील वल्लभनगर में गोटिपा व बालाथल, तहसील भीण्डर में कण्डुई व सिंहाड, तहसील गोगुन्दा में पाटीया व जसवन्तगढ, तहसील सायरा में सिंघाडा व नान्देशमा, तहसील झाडोल में मोहम्मद फलासिया व बदराणा, तहसील फलासिया में पानरवा व गुराड, तहसील खेरवाडा में परबिला व बंजारीया, तहसील नयागांव में देमत व गुडा, तहसील ऋषभदेव में कोजावाडा व भूधर तथा कोटड़ा तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत कोटडा व निचला सुबरी में शिविर आयोजित हुए।
शिविर में मिली राहत की सौगातें
सेवा शिविरों में राजस्व, पेंशन, पशु बीमा आदि से जुड़े कई प्रकरणों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों की योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को जोड़ते हुए लाभान्वित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में गिर्वा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत खजूरी में ग्रामीण सेवा शिविर हुआ। इसमें आदिवासी बीपीएल परिवार की पुत्री सुगना मीणा के विवाह पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए आवेदन किया गया। शिविर प्रभारी के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से उपस्थित त्रिलोकचंद किरोड़ीवाल ने आवेदक से संपर्क उनके दस्तावेजों की पूर्ति कराकर आवेदन अग्रेषित किया। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गिर्वा हर्षित कुमार पंचोली ने 51000 रूपए की सहायता राशि की हाथों-हाथ स्वीकृति जारी कराई। शिविर स्थल पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, गिर्वा एसडीएम अवुला साईकृष्ण ने लाभार्थी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। लाभार्थी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र गोगुन्दा की ग्राम पंचायत सिंघाड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में केसरसिंह जी का गुड़ा निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र हरि सिंह के 5 वर्षों से लंबित नामांतरण प्रकरण का भी 5 मिनट में निस्तारण करते हुए राहत प्रदान की गई।
बच्चियों को मिला पालनहार का सहारा
सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत ऋषभदेव क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोजावाडा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रार्थीया श्रीमति शांता देवी ने आवेदन किया। इसमें बताया कि उसकी दो पोतियां हैं। बच्चियों के पिता राजू का स्वर्गवास हो गया और इनकी माता नाताप्रथा के तहत बच्चियों को दादी के घर ही रखकर जा चुकी हैं। वर्तमान में बच्चियों का बुजुर्ग दादी के अलावा और कोई सहारा नही था। दो बच्चियां विद्यालय में अध्ययनरत भी है। इस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय ललित परमार द्वारा उपखण्ड अधिकारी भाग चन्द रेगर के निर्देशन में बच्चियों की दादी शांता देवी को बच्चियों का पालनहार बनाकर योजना से लाभान्वित किया। बच्चियों को पालनहार योजना से लाभ मिलने से प्रार्थीया शांता देवी के चेहरे पर खुशी छा गई और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
शुक्रवार को यहां होंगे शिविर
अभियान के तहत शुक्रवार को नगर निगम उदयपुर के वार्ड संख्या 18.19,20, 21 एवं 22 का शिविर सामुदायिक भवन सेक्टर 14 में आयोजित होगा।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में तहसील गिर्वा अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरपुरा व टीडी, तहसील कुराबड में साकरोदा व भलो का गुडा, तहसील बडगांव में कदमाला व कठार, तहसील मावली मेंं भीमला व बांसलिया, तहसील वल्लभनगरमें धमानिया व तारावट, तहसील भीण्डर में अमरपुरा खालसा व नांगलिया, तहसील गोगुन्दा में समीजा व चाटियाखेडा, तहसील सायरा में कमोल व जेमली, तहसील झाडोल में काडा व राणपुर, तहसील फलासिया में सोम व गरणवास, तहसील खेरवाडा में कारछा व वागपुर, तहसील नयागांव में नगर व पहाडा, तहसील ऋषभदेव में पीपली अ व पीपली ब तथा तहसील कोटडा अंतर्गत ग्राम पंचायत गांधीसारणा व धधमता में शिविर होंगे।
