दस दिवसीय नवरस डांडिया नाईट कल से

Update: 2025-09-20 12:38 GMT

उदयपुर,। अनन्त आनन्द फाउंडेशन के तत्वावधान में पहली बार लेकसिटी में दस दिवसीय गरबा महोत्सव का सौ फीट रोड स्थित अशोका ग्रीन में देवीय रूपा शक्ति के आधारित गीतों पर प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर डांडिया रास आयोजित होगा और अलग-अलग पुरस्कार भी वितरित किये जायेंगे।

फाउंडेशन की शीला हिंगड़ व निशा जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि अनन्त आनन्द फाउंडेशन द्वारा अशोका ग्रीन में परम्परागता को ध्यान में रखते हुए दस दिनों तक गरबा रास आयोजित किया जायेगा। जो प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर आधारित होगा। मां दुर्गा के नौ रूपों को ध्यान में रखते हुए गरबा व डांडिया नाईट का यह आयोजन होगा। जिसमें प्रतिदिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना और आरती की जाएगी। गरबा महोत्सव नवरस डांडिया नाईट के नाम से आयोजित होगा और हर दिन सांस्कृतिक माहौल एवं पारंपरिक परिधानों, संगीत एवं नृत्य के साथ रंगारंग उत्सव होगा। दस दिवसीय उत्सव में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का संस्थान की ओर से स्टॉल भी लगाई जाएगी। जिनमें व्रतधारियों के लिए फलाहारी की भी व्यवस्था होगा।

Tags:    

Similar News