मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से युवाओं को मिलेगा आत्मनिर्भर बनने का अवसर
उदयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के सपनों को पूरा करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु कृतसंकल्पित है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के मूल निवासी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। योजना के अंतर्गत युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण, मार्जिन मनी अनुदान एवं सीजीटीएमएसई शुल्क का पुनर्भरण प्रदान किया जाएगा।
जिला उद्योग अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह योजना 31 मार्च 2029 तक प्रभावी रहेगी। योजना के तहत 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के पात्र युवा आवेदन कर सकते हैं। एचयूएफ, सोसायटी, भागीदारी फर्म अथवा कंपनी की स्थिति में न्यूनतम 51 प्रतिशत हिस्सेदारी, 18 से 45 वर्ष आयु के व्यक्ति की होना अनिवार्य रखा गया है। साथ ही आवेदक किसी भी वित्तीय संस्था अथवा बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता अनुसार मिलेगा ऋण, शत प्रतिशत ब्याज अनुदान और मार्जिन मनी से मिलेगा सम्बल
शर्मा ने बताया कि योजना के तहत 8वीं से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सेवा एवं व्यापार क्षेत्र में अधिकतम 3.5 लाख रुपये तथा विनिर्माण क्षेत्र में 7.5 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा। वहीं स्नातक अथवा आईटीआई प्रमाणपत्र धारकों को सेवा व व्यापार क्षेत्र में 5 लाख रुपये तथा विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख रुपये तक ऋण सुविधा उपलब्ध होगी। विशेष उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा ऋण राशि का 10 प्रतिशत अथवा अधिकतम 35 से 50 हजार रुपये तक मार्जिन मनी अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही 100 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं सीजीटीएसएमई बीमा राशि का पूर्ण पुनर्भरण भी किया जाएगा। ऋण की अधिकतम अवधि 5 वर्ष निर्धारित की गई है।
ऑनलाइन एसएसओ के माध्यम किया जा सकता है आवेदन
शर्मा ने बताया कि योजना के अंतर्गत आवेदन केवल एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, परियोजना रिपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य होंगे। यह योजना विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार क्षेत्र में नए उद्यमों की स्थापना तथा विस्तार/आधुनिकीकरण हेतु लागू होगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक जिला उद्योग केंद्र संपर्क कर सकते हैं।
