दूल्हे के घर वालों ने मेहमानों को परोसी देशी शराब, महिला समेत 3 की मौत के बाद मचा हड़कंप

Update: 2024-05-29 06:38 GMT

उदयपुर। उदयपुर के कोटड़ा के सावनक्यारा गांव में सगाई कार्यक्रम के दौरान जहरीली देसी शराब पीने से एक महिला सहित तीन जनों की मौत हो गई तथा 40 जने अस्वस्थ हो गए। इनमें से आठ जनों की हालत नाजुक बताई गई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद परिजन समीपस्थ गुजरात के खेडब्रह्मा व ईडर अस्पताल ले गए। प्रारंभिक जांच मेंं अधिकारियों ने मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं किया है, उन्होंने फूड पॉइजनिंग, हीटवेव के साथ ही शराब पीने से मौत के अलग-अलग कारण बताए हैं लेकिन अस्वस्थ्य अधिकांश लोगों ने देसी शराब पीने के बाद हालत बिगडऩा बताया है। जांच के बाद विस्तृत खुलासा हो पाएगा।

इधर, हादसे में मृत कोटड़ा के बोर्र्डीखुर्द निवासी बाबू (50) पुत्र चेना गमार, गोंदलवाड़ा निवासी मसरू (45) पुत्र जोवना गमार एवं अमिया (35) पत्नी दिवा गमार के शव कोटड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए।

इधर, केबिनेट मंंत्री बाबूलाल खराड़ी के गृहक्षेत्र में हुई इस घटना के बाद हडक़ंप मच गया। सूचना पर मंत्री कार्यक्रम निरस्त कर वहां पहुंचे। उनके साथ जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, सीएमएचओ डॉ.शंकरलाल बामनिया के साथ ही मेडिकल, एफएसएल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। टीमें मौके पर आवश्यक साक्ष्य जुटाने में लगी है। उन्होंने खाद्य सामग्री व शराब के सेम्पल लिए।

Tags:    

Similar News