आमजन की परिवेदनाओं का होगा त्वरित निस्तारण

By :  vijay
Update: 2025-03-17 12:16 GMT

उदयपुर, । आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली त्रिस्तरीय जनसुनवाई की तर्ज पर अब उदयपुर विकास प्राधिकरण भी जनसुनवाई करेगा।

यूडीए सचिव हेमेन्द्र नागर ने बताया कि अब प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्राधिकरण स्तर पर विशेष जनसुनवाई होगी। इसमें संभागीय आयुक्त एवं यूडीए अध्यक्ष  प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। विशेष जनसुनवाई व्यवस्था से प्राधिकरण क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उनकी बिजली-पानी, सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी तरह की समस्याओं को त्वरित एवं पारदर्षितापूर्ण निस्तारण किया जा सकेगा।

Tags:    

Similar News