आज सुगन्ध दशमी पर मंदिरों धूप चढ़ाने जाएंगे श्रावक-श्राविकाएं
उदयपुर । सकल दिगंबर जैन समाज सेक्टर 3,4,5 एवं श्री पाश्र्वनाथ क्रांति युवा संस्थान द्वारा पर्वराज पर्युषण में श्रावक श्राविकाएं बड़े भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास के साथ धर्म आराधना कर रहे है। संस्थान के मुख्य संयोजक निर्मल कुमार मालवी ने बताया कि महापर्व के पांचवे दिन प्रात:कालीन सत्र में पंचामृत अभिषेक, वृहत शांति धारा, नित्य नियम पूजन एवं विधान भक्ति भाव के साथ भव्यता से संपन्न हुआ। कमल देवड़ा ने बताया कि सायंकालीन आरती के पश्चात बाल ब्रह्मचारी रवि भैया जी एवं पंडित अभय जी अभिराम ने उत्तम शौच धर्म की महिमा बताई । सरोज कोठारी एवं प्रिया टिमरवा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रृंखला में रात्रि में एकाभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण तैयारी के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रवक्ता रितेश जैन ने बताया कि 13 सितम्बर शुक्रवार सुगन्ध दशमी की रात्रि में भव्य कवि सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के ख्यातनाम कवि कविता पाठ करेंगे, कवि सम्मेलन के सूत्रधार वीर रस के कवि सिद्धार्थ देवल, हास्य व्यंग्य के कवि दीपक पारीक, हास्य व्यंग्य के कवि दिनेश बंटी, श्रृंगार रस की कवयित्री आयुषी राखेचा एवं हास्य व्यंग्य के कवि अर्जुन अल्हड़ अपनी रचनाओं से लोगों को गुदगुदाएंगे