दो दिवसीय डिजिटल लर्निंग जागरूकता प्रशिक्षण सम्पन्न

Update: 2024-09-11 14:19 GMT

उदयपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर के शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय डिजिटल लर्निंग जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ। प्रभागाध्यक्ष बीना कंवर राजपूत ने बताया कि इस दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में संभागियों ने डिजिटल टूल्स निर्माण, साइबर सुरक्षा, डिजिटल एप, गूगल फॉर्म, गूगल शीट आदि की जानकारी प्राप्त की। प्रभारी अधिकारी हरिदत्त शर्मा के अनुसार संभागियों को संदर्भ व्यक्ति चिराग सैनानी द्वारा प्रायोगिक अभ्यास करवाया गया साथ ही निर्मल मेवाड़ा द्वारा शिक्षण उपयोगी एप की जानकारी साझा की। वहीं हार्दिक द्विवेदी ने आर्टिफिशियल इंटीलिजेंट पर चर्चा की।

संभागियों की ओर से लखन लाल शर्मा, दीपिका चंदेल, किशन लाल गुर्जर, भूमिका चौबीसा, गार्गी भट्ट तथा आशा पानेरी ने भी चर्चा में भाग लिया। इससे पूर्व संस्थान के सेवा पूर्व प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष गायत्री जोशी ने प्रशिक्षण का परिचय देते हुए इसका लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचने का आह्वान किया। धन्यवाद हरिदत्त शर्मा ने ज्ञापित किया। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न ब्लॉक के 40 शिक्षकों ने भाग लिया।

Similar News