उदयपुर, । कोटा जिला प्रशासन के तत्वावधान में चौथी राजस्थान राज्य अंतरजिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता 17 से 19 जनवरी 2026 तक आयोजित हुई। इसमें उदयपुर जिले की टीम ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।
लीग मैचेस में उदयपुर ने चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बारां, दौसा, और बाड़मेर को एकतरफा मुकाबले में परास्त कर ग्रुप टॉप किया। झुंझुनूं को क्वार्टर फाइनल में हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में पाली को 3-0 से हरा कर फाईनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में भीलवाड़ा ने उदयपुर को परास्त कर खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में रविंद्र सिंह शेखवात और लक्ष्मण सिंह चौहान का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा व संजय शर्मा, देवेंद्र सिंह, नगेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश चौधरी और चंद्रपाल सिंह का भी अच्छा सहयोग रहा। टीम की इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन उदयपुर की ओर से मैनेजर गजेंद्र सिंह और दल-प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने बधाई दी।