युडीए में शहरी सेवा शिविर: 53 पट्टे जारी, 35 नामांतरण प्रकरण निस्तारित

Update: 2025-09-26 18:10 GMT

उदयपुर। शहरी सेवा शिविर 2025 के तहत उदयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में शुक्रवार को शिविर आयोजित हुआ। सचिव हेमेंद्र नागर ने बताया कि आयुक्त राहुल जैन ने प्रत्येक काउन्टर का निरीक्षण कर प्राप्त होने वाले परिवादों की निस्तारण की प्रक्रिया के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये। कैम्प में उपस्थित आमजन से संवाद कर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करवाया। शिविर में 53 पट्टे जारी किए गए। एक फ्री होल्ड पट्टे का प्रकरण निस्तारित किया गया। इसी प्रकार भवन मानचित्र के 6, नाम हस्तांतरण के 35 प्रकरण निस्तारित किए गए। 19 आवंटन पत्र जारी किए, साथ ही स्ट्रीट लाइट सहित अन्य के 179 प्रार्थना पत्रों का भी निस्तारण किया गया। शिविर में जोन उपायुक्त सुरेन्द्र बी पाटीदार, जगदीश सिंह आशिया, तहसीलदार रणजीत सिंह विठू, अभिनव शर्मा, वरिष्ठ नगर नियोजक, सहायक नगर नियोजक आदि अधिकारीगण भी उपथित रहे।

Tags:    

Similar News