स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के विशेष रूप से सक्षमजन बालक-बालिकाओं के लिए होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-09-12 14:03 GMT

उदयपुर,  / माननीय सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्तवाधान में उदयपुर जिले के सभी स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के विशेष रूप से सक्षमजन बालक-बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होर्गा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा उदयपुर ने बताया कि इन विद्यार्थियों को विधिक सेवा गतिविधियों से जोड़ने के लिये एवं विधिक जागरुकता बढ़ाने के लिये 08 वर्ष की आयु से 18 वर्ष की आयु या मानसिक मंदता में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को भी सम्मिलित करके उनमें समूह प्रतियोगितों के अंतर्गत 1. कबड्डी 2. बोसी बॉल (दो अथवा चार का समूह) व एकल प्रतियोगिता के अंतर्गत लंबी कूद, शॉटपुट, बैडमिंटन, कैरम, चैस, टेबल टेनिस, पेंटिंग/चित्रकला की प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर किया जाएगा किया जाएगा ।

एडीजे शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उदयपुर जिले के सभी स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में अध्यनरत 08 वर्ष से 18 वर्ष तक की बालक-बालिकाएं भाग ले सकती है । 18 वर्ष से अधिक के मानसिक व्याधि से पीड़ित व्यक्ति भी भाग ले सकते है ।

इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि विशेष रूप से सक्षम 08 वर्ष की आयु से 18 वर्ष की आयु के बच्चे अपने शाला प्रधान के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर के कार्यालय में 19 सितंबर तक प्रविष्टि भिजवा सकते है । साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के मानसिक व्याधि से पीड़ित व्यक्ति संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उदयपुर के कार्यालय में संपर्क स्थापित कर प्रविष्टियां 19 सितंबर तक भिजवा सकते है ।

Similar News