विशेष रूप से सक्षम बालक, बालिकाओं, महिला पुरूषो के लिए हुए विविध आयोजन
उदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशन में विशेष रूप से सक्षम बालक, बालिकाओं, महिला पुरूषो के मध्य जिला स्तरीय खेलकूद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता एडीजे कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई।
एडीजे शर्मा ने बताया कि जिले के स्पेशल विद्यालयों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के विशेष रूप से सक्षमजन बालक-बालिकाओ को विधिक सेवा गतिविधियों से जोड़ने व विधिक जागरुकता बढ़ाने हेतु 8 वर्ष से 18 वर्ष की आयु एवं मानसिक मंदता के पुरूष महिलाओं में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को सम्मिलित करके विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक वीरेन्द्र यादव, प्रधानाचार्य चेतन पानेरी व नारायण सेवा संस्थन के रोहित तिवारी का विशेष सहयोग रहा। इन प्रतियोगिताओं में 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रथम चरण में जिला स्तर पर प्रतियोगिताए आयोजित हुई। द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन उदयपुर जिले में किया गया जाएगा। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विजेता प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। आशाधाम आश्रम में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।