उदयपुर, । भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूचियां के विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ के सहयोग हेतु लगाए गए वॉलिंटियर्स को अपने कार्य में उदासीनता बरतने पर नोटिस देकर पाबंद किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर जितेंद्र ओझा ने बताया कि शिक्षा विभाग के कार्मिकों विनोद अग्रवाल, खुशबू कटानी, संतोष गौड़ ,ख्याति आमेटा, लीला पालीवाल, दीपक कुमार वर्मा, जया व्यास, अरुण व्यास, दीपशिखा, रूपचंद मीना और प्रियंका को नोटिस जारी कर फील्ड में बीएलओ के सहयोग हेतु पाबंद किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त आदेशों की पालना में इन सभी कार्मिकों को बीएलओ के सहयोग हेतु फील्ड में पहुंचकर उनके साथ कार्य करना होगा। विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वालीएंटर के रूप में नियुक्त सभी विभागों के कार्मिकों को निर्देश प्रदान किए गए हैं कि वह इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग करें। जिस विभाग के कार्मिक कार्य में लापरवाही बरतेंगे उन कार्मिकों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।