राजकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को देंगे टाइम एण्ड स्ट्रेस मेनेजमेंट प्रशिक्षण
उदयपुर। हरिश्चन्द्र माथुर राज्य लोक प्रशासन संस्थान की ओर से राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए “टाइम एण्ड स्ट्रेस मेनेजमेंट” प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। संस्थान के अतिरिक्त निदेशक एवं पाठ्यक्रम निदेशक डॉ बीडी कुमावत ने बताया कि 6 से 8 अक्टूबर तक आयोजित किये जाने वाले इस कार्यक्रम में समय व तनाव प्रबन्धन, व्यक्तिगत कौशल संबधी उपयोगी व व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस हेतु सभी विभागों से अपने कार्मिकों का मनोनयन करने के लिए कहा गया है।