सेवानिवृति पर ठाकुर जी आए पावणा

Update: 2024-07-05 14:40 GMT

रायपुर  (विशाल वैष्णव) समीपवर्ती क्षैत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल से जमादार पद से सेवानिवृति हुए लक्ष्मी लाल वर्मा ने विद्यालय के छोटे नन्हे मुन्ने बच्चो को भोजन करा विद्यालय स्टाफ के द्वारा प्रसंशा पत्र देकर माला गुलाल भगवा दुपट्टा सर पर पगड़ी पहना कर ढोल नगाड़ों के साथ विदाई दी । तत्पश्चात क्षत्रिय रावना समाज रायपुर द्वारा अभिनंदन व स्वागत कर बस स्टैंड होते हुए घर तक पहुंचाया। साथ ही मुरली मनोहर ठाकुर जी की बंदोली यात्रा निकाली गई जिसमे आवड़ा चौक रायपुर की सभी महिलाएं पुरुष नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ डी जे के माध्यम से बंदोली निकली जिसमे इंद्र भगवान की हल्की हल्की बारिश की बूंदों के साथ ठाकुर जी भाटी निकेतन पर पहुंचे जहा पूजारी रामदास वैष्णव द्वारा महाआरती पूजा कर कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में जमादार लक्ष्मीलाल वर्मा,राहुल भाटी,बसंतीलाल,भंवर लाल,विकास गोविंद संदीप अनिल,यशवंत,दीपांशु,दिलीप, राजेंद्रसिंह,कमलजी,मोनू,अनिला देवी,शकुंतला देवी,प्रेम देवी,सुशीला चौहान,रेखा देवी,कमलेश,दीक्षा,इशिका,राजकुमार, शैतानसिंह,सुशिलकुमार,पूजा,मेनका,नीतू,पायल,राधिका,प्रीति, पुष्पा देवी,लालीदेवी आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Similar News