जिला कलक्टर शेखावत ने सीएचसी पंडेर का किया औचक निरीक्षण

Update: 2024-11-21 11:46 GMT

शाहपुरा । जिलेवासियो को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा मरिजो के रोग की जाँच व उपचार में किसी भी प्रकार की देरी ना होने देने के उद्देश्य से जिला कलक्टर  राजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को पंडेर स्थित सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर  राजेंद्र सिंह शेखावत ने चिकित्सालय में ओपीडी, चिकित्सकों की उपलब्धता, अस्पताल में की जा रही जांचों, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक भी लिया साथ ही चिकित्सालय में व्यस्थित स्वच्छता सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिये |

ज़िला कलेक्टर शेखावत द्वारा समय समय पर ज़िले की विभिन्न सीएचसी पीएचसी का निरीक्षण बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बनाये रखने के लिये किया जा रहा है |

Similar News