20 मामलों को लेकर मुस्लिम समाज ने दिया ज्ञापन, सात दिनों में मांगे नहीं मानने पर धरना-प्रदर्शन

Update: 2024-11-22 10:56 GMT

जहाजपुर (मोहम्मद आजाद नेब) अंजुमन कमेटी आम मुसलमानान ने 20 मामलों को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि 14 सितंबर की घटना कि निष्पक्ष जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने, पुलिस ने अब तक एकतरफा की है मुस्लिम समाज द्वारा दर्ज तीनों मुकदमों कोई कार्रवाई नही करने, एनएचआईए पर लगी केबिनों को बिना नोटिस दिए नगर पालिका द्वारा तोड़फोड़ करने, वक्फ सम्पत्ति पर केबिनों लूट-पाट कर तोड़फोड़ करने, वक्फ सम्पत्ति को अतिक्रमण मुक्त करने, कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने, पेटा कास्त में बनी कृष्ण नगर को ध्वस्त नहीं करने पर मामले को एनजीटी ले जाने, नृसिंह द्वारे के सामने सरकारी भूमि पर तारबंदी कर अवैध कब्जे को हटाने, लंका मुखी हनुमान मंदिर अवैध निर्माण कर नव निर्मित किया गया उसके कागज मांगे जाने, वन विभाग की भूमि पर बने मकानों को ध्वस्त कर वन विभाग भूमि पर बने धार्मिक स्थलों का सर्वे करने, नगर के ऐतिहासिक परकोटे अवैध रूप से तोड़ कर बनाई गई दुकानों के अतिक्रमण को हटाने, नगर में धार्मिक स्थलों व स्कूलों की तय परिधी से बिड़ी गुटखा तंबाकू के विक्रय पर कार्रवाई करने, जामा मस्जिद के यहां पर लगे बेरिकेडिंग को हटाने, शाहपुरा रोड़ बाइपास तालाब की पाल पर तारबंदी के कब्जे को अतिक्रमण मुक्त करने, वर्ष 2001 के बाद निर्मित धार्मिक स्थलों को हटाने, जिन दुकानों पर आगजनी तोड़फोड़ हुई उनको मुआवजा दिलाने सहित देवली उनियारा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को रिहा करने की मांग की गई है। सात दिनों में मांगे नहीं माने जाने पर चमन चौराहे पर अंजुमन कमेटी के सानिध्य में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान अंजुमन सदर नज़ीर सरवरी, वक्फ बोर्ड सदर नसीब पठान, पुर्व चेयरमैन शरीफ चीता, पूर्व वॉइस चेयरमैन लतीफ पठान, सद्दीक पठान, इमरान कुरेशी, एडवोकेट फारूख अली सहित सैकड़ों मुस्लिम लोग मौजूद थे।

Similar News