खेत पर कृषि कार्य करते किसान को जहरीले जीव ने काटा मौत

Update: 2024-12-19 15:56 GMT

शक्करगढ़  हलचल 

थाना क्षेत्र के टीटोडा जागीर में एक किसान की खेत में फसल को पानी पिलाते हुए जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया थाना प्रभारी हेमराज मीना ने बताया कि टिटोडा जागीर में एक किसान की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया शंकर लाल बैरवा बुधवार को खेत में फसल को पानी पिला रहा था इस दौरान जहरीले जीव ने काट लिया शंकर ने अपने भाई पानी कि भिवड़ा और पड़ोसियों को आवाज लगाई इस पर घर लाया जिसने घर पर आते ही दम तोड दिया गुरुवार को शव का पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की इस दौरान हेड कॉस्टेबल दिनेश पारीक विधायक प्रतिनिधि गणेश मिश्रा और सरपंच गोपाल शर्मा उपस्थित थे।  

Similar News