राष्ट्रमंगल कामना समृद्धि यज्ञ में दी आहुतियां

By :  vijay
Update: 2024-12-23 07:13 GMT


शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार

महान क्रांतिकारी केसरी सिंह बारहट की जन्मस्थली और दयानंद स्वामी के परम शिष्य ठाकुर कृष्ण सिंह बारहठ के पैतृक गांव जिसे भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय ने मेरा गांव मेरी धरोहर में शामिल किया है। शौर्य दिवस के पूर्व दिवस पर आज आर्य समाज शाहपुरा के सहयोग से मुख्य अतिथि श्रवण सिंह की खिड़िया ,अधीक्षण अभियंता पीएचडी शाहपुरा और मुख्य यजमान नरेंद्र सिंह जाड़ावत धर्मपत्नी अनामिका कंवर के साथ क्रांतिकारी गांव वासी बरदु जाट, मदन खारोल लक्ष्मण दास , माधव दास समस्त ग्राम वासियों के साथ शौर्य की धारा पर राष्ट्र मंगल कामना समृद्धि यज्ञ सम्पन्न हुआ। जिसमें शाहपुरा आर्य समाज से मंत्री सुधीर बेली, कन्हैयालाल आर्य राधेश्याम अग्रवाल दयानंद कटिया बसंत वैष्णव सुरेंद्र वैष्णव परमेश्वर कुमावत राजेंद्र सिंह सोलंकी अस्वेंद्र सिंह खंगारोत सहित ग्राम वासी ओर माताएं बहने थी।

संस्थान के सचिव कैलाश जाड़ावत ने बताया की शौर्य दिवस के अवसर पर मेरा गांव मेरी धरोहर देव खेड़ा गांव में क्रांतिकारी भारत वीरों की भावना के अनुरूप राष्ट्र मंगल कामना एवं समृद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। इस देव खेड़ा गांव में कृष्ण सिंह भारत के समय ऐसे यज्ञ हुआ करते थे इतने वर्षों बाद पुणे देव खेड़ा में यज्ञ में राष्ट्र मंगल कामना एवं समृद्धि की आहुतियां दे कर बारहठ क्रांति वीरों को याद किया है।

ग्राम वासियों ने कहा कि ऐसे आयोजन होने चाहिए ताकि हमारी बाल पीढ़ी को भी जानकारी मिले कि हमारे पुरखे कैसे थे उनके कृतित्व को जीवन में उतरा सकेंगे।

Similar News