पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के बेहतर संचालन के लिए अभिभावकों की भाषा विकास बैठक अयोजित

By :  prem kumar
Update: 2024-12-23 13:05 GMT

 शक्करगढ़ BHNपीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा में सोमवार को पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के बेहतर संचालन के लिए सरकार की ओर से भाषा विकास बैठक अयोजित की गई वाइस प्रिंसिपल धर्मचंद मीना ने बताया की बैठक में अभिभावको

द्वारा स्थानीय भाषा में कहानी प्रसंग स्मरण सुनना स्थानिय भाषा में कविता लोकगीत अपने जीवन की प्रेरणा दायक घटना विविध प्रकर की ध्वनियो को सुनकर पहचानना सहित कई गतिविधि पर विचार विमर्श किया गया फरवरी माह मे बोधिक विकास मार्च मे शारिरीक विकास अप्रैल में सृजनात्मक विकास पर बैठक अयोजित होगी इस दौरान प्रभारी शिवराज कहार, आशीष राज बादल , मांगीलाल तेली,कैलाश तेली , लेखराज प्रजापत , मुकेश कुमार प्रजापत ,रूपलाल माली रोहित पाराशर सहित ग्रामीण मौजूद रहे

Similar News