स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कांटिया की स्मृति में मार्ग पट्ट का अनावरण कल

By :  vijay
Update: 2024-12-24 11:45 GMT

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार राज्य प्रजामंडल आंदोलन के संस्थापक सदस्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय लक्ष्मी दत्त कांटिया की स्मृति में उनके गृह क्षेत्र के मार्ग पट्ट का अनावरण कल सुबह 10:00 बजे किया जाएगा। स्वर्गीय लक्ष्मी दत्त कांटिया स्मृति संस्थान के अनुज कांटिया ने बताया कि शाहपुरा नगर परिषद द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कांटिया की स्मृति में उनके गृह क्षेत्र के मार्ग का नामकरण किया गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर लालाराम बेरवा होंगे,जबकि अध्यक्षता जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, शाहपुरा राज परिवार के जय सिंह रहेंगे। शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉक्टर लालाराम बेरवा,कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य द्वारा मार्ग पट्ट अनावरण किया जाएगा।

Similar News