बनेड़ा उपखंड सुशासन सप्ताह शिविर में कई परिवादों का हुआ निस्तारण

Update: 2024-12-27 11:09 GMT

शाहपुरा, पेसवानी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मोत्सव अवसर पर राज्य सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह के तहत पंचायत समिति बनेड़ा के सभागार में समस्याओं के निस्तारण हेतु शिविर का आयोजन किया गया ।

गुरुवार को पंचायत समिति बनेड़ा के सभागार में सुशासन सप्ताह शिविर का उद्घाटन शुभारंभ उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया उनके साथ तहसीलदार नारायण लाल शर्मा सहित शिक्षा विभाग बिजली विभाग जल विभाग राजस्व विभाग चिकित्सा विभाग सहित अनेक विभाग के अधिकारी मौजूद थे शिविर में ग्रामीण क्षेत्र से आए विभिन्न प्रकार के पीड़ित ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं की प्रार्थना पत्र उपखंड अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को दिए उक्त समस्या समाधान शिविर में उपखंड अधिकारी श्री श्रीकांत व्यास ने उपस्थित अधिकारियों को प्रेरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए एवं राज्य सरकार की मनसा अनुसार कार्य करने का आदेश दिया। कई ग्रामीणों ने काश्तकारी खेती रास्ते विभाजन एवं अन्य समस्याओं के प्रार्थना पत्र दिए. इसी क्रम में भीलवाड़ा निवासी सत्यनारायण व्यास ने अपनी जमीन के खाते में गलत जाती अंकित को शुद्ध करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया उपस्थित विभागीय कर्मचारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दिए उन्होंने यह भी कहा कि अगर कर्मचारी अपने-अपने विभाग के कार्य निष्ठा पूर्वक नियम अनुसार समय पर करें तो आदि समस्याएं सत्य समाप्त हो जाएगी एवं आम जनता को राहत मिल सकेगी समय पर काम होना ही एक उपलब्धि रहेगी सभी विभागों को अपने-अपने अधीन प्राप्त प्रार्थना पत्र के संबंध में समाधान करने को कहा राजस्व विभाग के 47 प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्रवाई की गई एवं परिवारों को परिवर्दियों को राहत प्रदान की गई

Similar News