डायबिटीज़ एवं ब्लड प्रेशर: समग्र चिकित्सा' पुस्तक का अटल भावांजलि समारोह में किया विमोचन
पीपलूंद (दुर्गेश रेगर)। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के बांकरा गांव के डॉ. नरेंद्र कुमार सालवी के द्वारा लिखित डायबिटीज़ एवं ब्लड प्रेशर समग्र चिकित्सा (योग एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति) नामक पुस्तक का विमोचन 25 दिसंबर को भारत माता फाउंडेशन, भारत मंडपम प्रगति मैदान नई दिल्ली के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आयोजित अटल भावांजलि समारोह में डायबिटीज़ एवं ब्लड प्रेशर समग्र चिकित्सा नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में डॉ. नरेंद्र कुमार सालवी ने मधुमेह और रक्तचाप के उपचार के लिए प्राचीन योग शास्त्र आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान का समन्वय किया है। इस पुस्तक में मधुमेह और रक्तचाप के कारण और लक्षण एवं उपचार के बारे में विभिन्न तरीकों को विस्तार से बताया गया है। उक्त पुस्तक के विमोचन समारोह मे डॉ. नरेंद्र कुमार सालवी ने कहा कि मधुमेह और रक्तचाप जैसी बीमारियों का इलाज करने के लिए हमें प्राचीन योग शास्त्र और आयुर्वेद के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। मधुमेह और रक्तचाप के लिए यौगिक और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में होने वाले आहारीय, योग आसान पंचकर्म, षट्कर्म, औषधिय उपचार को मैंने समग्र रूप से एक ही पुस्तक में मैंने इन सिद्धांतों को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के साथ आम जन के लिए प्रस्तुत किया है।