सिलावट समाज के चुनाव संपन्न,उस्मान गनी बने अध्यक्ष

Update: 2025-01-06 06:44 GMT

शाहपुरा (भैरू लाल लक्षकार) । सिलावट समाज शाहपुरा के चुनाव संपन्न हुए। जिसमे सर्वसम्मती से सदर पद पर उस्मान ग्राम सेवक सेक्रेटरी पद पर नफीस मोहम्मद, तथा खजांची पद पर अहसान मोहम्मद को चुना गया। कमेटी में 21 समाज बंधुओ को चुना गया ,जो समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास करेगी और समाज की बेहतरी के लिए जो भी काम होगा वो करने का प्रयास करेगी, इस मौके पर शाहपुरा सिलावट समाज के सभी लोग मौजूद रहे।

Similar News