राजस्थान नर्सेज ने एसोसिएशन अहमदाबाद से आए डॉक्टर प्रियान्क गुप्ता का किया स्वागत

By :  vijay
Update: 2025-01-07 06:01 GMT


बड़लियास ( रोशन वैष्णव)

भीलवाड़ा में पेंशनर भवन में सोमवार को पेंशनर्स एसोसिएशन राजस्थान

के तत्वाधान् में आयोजित

जोड़ रोग परामर्श शिविर में अहमदाबाद के जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियाँक गुप्ता का राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की तरफ से जिला संयोजक सांवरमल सोनी एवं राजेंद्र कुमार सोनी ने

पहुंच कर माल्यार्पण एवं बुके भेंटकर स्वागत किया

इसमें डॉक्टर प्रियान्क गुप्ता को 35000 से अधिक बिना ऑपरेशन के सफल इलाज एवं 10000 से अधिक जोड़ रोग प्रत्यारोपण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

यह शिविर पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन सेवानिवृत्ति आई ए एस तथा डॉक्टर फरियाद मोहम्मद जिला सचिव के प्रयास से आयोजित किया गया।

इसमें गुलाम रसूल व्योपारी अशोक सेन डॉक्टर विशाल भट्ट आदि उपस्थित थे।

Similar News