शक्करगढ़ | पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक म विद्यालय बाकरा में सोमवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, करियर मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की विभिन्न करियर विकल्पों के संबंध में रोजगारोन्मुख व जानकारी देना ।
प्रधानाचार्य सोजीराम मीना ने बताया कि करियर मेले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें प्रश्नोतर व करियर परामर्श सत्र इसमें गतिविधि के स्वास्थ्य सामग्री, आयुर्वेद औषधि, चिकित्सा क्षेत्र व स्वास्थ्य के संबंध में विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया तथा साथ ही । साथ ही विद्यालय स्टाफ से विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न संकाय से जुड़े रोजगार के मार्गों के बारे में अवगत करवाया । करियर जानकारी बूथ व मॉडल प्रतियोगिता के अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा स्थानीय विद्यालय में चलने वाले वोकेशनल कोर्स बी एंड डब्ल्यू तथा ई एंड एच के वर्किंग मॉडल व बूथ लगाए गए इस दौरान व्यवसाय से जुड़े हुए लोगो को आमंत्रित किया गया इस मौके पर प्राचार्य धर्मचंद मीना ,शारीरिक शिक्षक बलवंत पारिख ,शिक्षिका कविता मीना , वीटी आशीष पारीक , ऋषित महावर सहित विद्यालय स्टाफ मोजूद रहा