खामोर. निकटवर्ती गांव बेहकाखेड़ा में सप्त दिवसीय भागवत सप्ताह यज्ञ का आयोजन हुआ । 6 फरवरी से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम का समापन 13 फरवरी को हुआ। जीवनलाल-देवीलाल मंडेला के तत्वाधान में समस्त ग्रामवासी बेहकाखेड़ा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कथावाचक पंडित केदार जी महाराज द्वारा कथा वाचन हुआ । कथा समापन पर 51 गांवों की मंडलीयो द्वारा रामधुनी का गायन हुआ ।रामधूनी के पश्चात महाप्रसादी का वितरण हुआ।