रफ़्तार का कहर: तेज रफ्तार डीजे ने एक जने को कुचला , मौके पर मौत
शक्करगढ़ भीम उनियारा राष्ट्रीय राजमार्ग शक्करगढ़ में सोमवार एक तेज रफ्तार से गुजरे डीजे ने बाइक सवार व्यक्ति को चपेट में लेते हुए 100 फीट तक घसीटा, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जहाजपुर ले जाया गया। घटना के बाद डीजे में सवार व्यक्ति मौके से भाग छूटे। थाना प्रभारी हेमराज मीणा के अनुसार ब्यावर उनियारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहर 2 बजे बाद एक तेज रफ्तार डीजे गुजरा। कुछ ही दूरी जोजर चौराहे पर कस्बे से बाइक चालक अंजनी शर्मा पुत्र पुष्कर शर्मा उम्र 50 वर्ष को चपेट में लेते हुए 100 फीट तक घसीटते ले गया और रामदेव भंडारे के सामने डीजे खाई में पलट गया। चपेट में आए बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर शक्करगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए ले गए। जहा से शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द किया।
घटना के बाद डीजे में सवार 3जनें मौके से भाग छूटे। गनीमत ये रही की भीड़भाड़ वाले इलाके में उस दौरान चौराहे पर किसी अन्य को चपेट में नही लिया नही तो बड़ी घटना हो सकती थी।