-शाहपुरा,भारतीय जनता पार्टी राजस्थान संगठन पर्व 2024 के तहत शाहपुरा नगर मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर पंकज सुगन्धी का पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रमेश मारू के नेतृत्व मे उनके प्रतिष्ठान पर साफ़ा और माला पहनाकर तथा बुके भेंट कर मिठाई वितरित की गई । नगर पालिका के पूर्व प्रतिपक्ष नेता एवं वर्तमान पार्षद माोहन लाल गुर्जर ने बताया कि भाजपा जिला निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पंकज सुगन्धी को निर्वाचित किया गया है,इस अवसर आयुष विभाग के पूर्व उप निदेशक एवं भाजपा सक्रिय सदस्य डॉ. जलदीप पथिक ,रमेशच मारू ,राजाराम पाोरवाल ,राम प्रकाश काबरा सहित कई नगर वासी मौजूद थे ।