मीना समाज विकास संस्थान की बैठक में सामाजिक कुरीतिया मिटाने का लिया संकल्प ,बेलों से खेती करने पर जोर दिया गया

Update: 2025-02-23 13:09 GMT


शक्करगढ़

मीना समाज विकास संस्थान जहाजपुर की ओर से रविवार को तहसील क्षेत्र के बिजासन माताजी उतरना व घाटारानी माताजी शेरपुरा में समाज की बैठक रखी गई जिसमे सामाजिक सुधार और शिक्षा का सतर बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया बैठक में सरकारी कर्मचारियों एवम युवाओ सहित समाज के पंच पटेलो ने भाग लिया प्राचार्य धर्मचंद मीना ने बताया कि रविवार को मीना समाज विकास संस्थान जहाजपुर के बैनर तले सामाजिक सुधार एवम समाज में व्याप्त कुरीतियों समाप्त करने को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में नाबालिग बच्चो को केटर्स में जाने से रोकने एवम विद्यालय में नियमित भेजने ,छोटे बच्चो को मोबाइल देना एवम दिखाना बंद करने ,सामाजिक विवाह सम्मेलन में पंजीयन कराने , शादी समारोह एवम सामाजिक कार्यक्रम में फिजूल खर्ची बंद करने , जन्म दिन नही मनाने तलाक के मुकदमे स्थानीय सतर पर ही समाप्त करने पर निर्णय लिए गए साथ ही बैलों से खेती करने के लिए प्रेरित किया गया इस दौरान मीना समाज विकास संस्थान जहाजपुर के अध्यक्ष श्योजीराम मीना , पूर्व अध्यक्ष किशन लाल मीना ,कोषाध्यक्ष रामराज मीना ,रमेश कुमार मीना प्राचार्य रामेश्वर मीना पन्ना का खेड़ा ,प्राचार्य शिवराज मीना भोरण, जयसिंह मीना बेइ ,शारीरिक शिक्षक रामप्रसाद मीना , भोजाराम मीना , चतरा मीना , छोटू लाल मीना ,मागीलाल मीना , सहित बेइ और बाकरा पंचायत क्षेत्र के समाजजनो ने भाग लिया

Similar News