एक माह से बार बार टूट रही पाइप लाइन,रिपेयर के नाम पर एक दूसरे पर थोप रहे जिम्मेदारी

Update: 2025-02-25 09:46 GMT

शाहपुरा (किशन वैष्णव) क्षेत्र में एमडीआर सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार भवानी मेसर्स द्वारा खोदी गई सड़क आमजन,स्कूली विद्यार्थियों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं।ब्लॉक के जिम्मेदार अफसरों को ग्रामीणों की परेशानी की कोई चिंता नहीं है,सैकडो ग्रामीण कीचड़,नालियों के पानी और गंदगी से होकर गुजरने से कतरा रहे हैं।कई ग्रामीण बाइक से कीचड़ में फिसलकर चोटिल हो चुके हैं और कई किसानों का दूध बाइक फिसलने से जमीन पर गिर गया है।पूर्व में भी पीडब्ल्यूडी के एईएन शहजाद खान और ठेकेदार भंवर सिंह को ग्रामीणों ने समस्या से अवगत कराया लेकिन जन समस्या का हल निकालने की बात पर उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।आमजनता की कीचड़ से होकर गुजरने व रात दिन घरों में कीचड़ उछलने और नालियों के पानी से सड़क पर तलैया बनने की जानकारी एसडीएम तक भी पहुचाई पर कोई रिएक्शन नजर नही आया।जिससे ग्रामीण अधिकारियों के लापरवाह रवैए से परेशान हैं।

पीएचडी और चंबल के अधिकारी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार पर मेहरबान

सड़क खुदाई के दौरान ठेकेदार भवानी मेसर्स के कर्मचारियों द्वारा पीएचडी और चंबल की मुख्य लाइनों को तोड़ दिया गया।पूर्व में ग्रामीणों के बार बार कहने के बाद रिपेयर तो कर दिया गया लेकिन वाहनों के दबाव से फिर से लाइन टूट जा रही है।ग्रामीणों ने पीएचडी के एक्सईएन शिवराज भील से जानकारी चाही तो कहा की ठेकेदार ने तोड़ी लाइने ठेकेदार ही ठीक करवाएगा। पीएचडी के स्थानीय कर्मचारी भंवर सिंह ने इस मामले में कहा की पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की जिम्मेदारी है और ठेकेदार रिपेयर करेगा।वही पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के कर्मचारी पीएचडी का हवाला देते हैं लेकिन लाइन को कोई रिपेयर नही करता है।लाइन से दिनरात लीकेज होने से सड़क पर घरों के बाहर पानी भर चुका है घरों में भी ग्रामीण कीचड़ से सने हुए प्रवेश कर रहे हैं।

पीडब्ल्यूडी ठेकेदार,चंबल और पीएचडी अधिकारियों के बीच हुई थी बात,ठेकेदार को करना मरम्मत,लेकिन लापरवाही क्यों

पीएचडी के कर्मचारी सत्यनारायण व्यास ने बताया की पीडब्ल्यूडी ठेकेदार ने सड़क खोदना शुरू किया उससे पहले ही भवानी मेसर्स के ठेकेदार,चंबल और पीएचडी के अधिकारियों के बीच पाइपलाइन रिपेयर को लेकर आपसी बातचीत हुई थी।कर्मचारी सत्यनारायण व्यास ने बताया की भवानी मेसर्स के ठेकेदार को चंबल और पीएचडी के अधिकारियों ने पाबंद किया था की जितनी भी पाइप लाइन टूटती है उन्हें ही रिपेयर करनी होगी।पीडब्ल्यूडी ठेकेदार ने पीएचडी और चंबल की लाइन रिपेयर के लिए अपने स्तर पर ही चंबल के ठेकेदार से बात कर आपसी मेलमिलाप से लाइन रिपेयर करने पर बातचीत हुई लेकिन मरम्मत नही की जा रही है।और इसपर पीएचडी और चंबल के अधिकारियों द्वारा भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।जिससे।कुछ मोहल्लों की सप्लाई भी ठप हो रही है।और पानी सड़क पर आने से कीचड़ भी हो रहा है।

पीएचडी और चंबल के अधिकारी ग्रामीणों को दे रहे सिर्फ आश्वासन

सड़क ठेकेदार द्वारा तोड़ी गई सड़क आमजन के गले की फांस बन गई है।कीचड़ गंदगी और बदबू से आमजन का जीना मुश्किल हो रहा है वही टूटी हुई पाइपलाइन से सड़को पर पानी भरकर कीचड़ हो रहा है जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पीएचडी और चंबल के अधिकारी को सूचना देने पर सिर्फ आश्वासन के अलावा और कुछ नही मिल रहा है।स्थानीय कर्मचारी में मौका देख कर कई बार चले गए पर प्रभावी समाधान नही कर रहे। ग्रामीणों का आरोप है की पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार, पीएचडी और चंबल की मिली भगत से आमजनता की समस्या का समाधान नही हो रहा।

मंगलवार दोपहर ठेकेदार ने कीचड़ पर डाली मिट्टी

मंगलवार दोपहर ठेकेदार ने कुछ स्थानों पर कीचड़ की समस्या पर ग्रामीणों के कहने पर मिट्टी डलवाई गई,वही लाइन तोड़ने व लीकेज होने की बात को लेकर ग्रामीणों ने पीएचडी के कर्मचारी भंवर सिंह का घेराव किया तथा खरी खोटी सुनाई।भंवर सिंह ने ठेकेदार के कर्मचारी को मौके पर कहा की सड़क आपने तोड़ी तो रिपेयर भी आप ही करवाओ वही ग्रामीणों के सामने ही भंवर सिंह ने उच्च अधिकारियों से बातकर जल्द कार्य करवाने व टीम भेजने को कहा।

इनका कहना है

ठेकेदार ने तोड़ी है लाइन ,ठेकेदार ही उसकी मरम्मत कराएगा,बाकी कोई लीकेज है तो में कर्मचारी को बोल कर दिखावा देता हूं।

शिवराज भील, एईएन,पीडब्ल्यूडी शाहपुरा।

Similar News