भीलवाड़ा । जिले के शाहपुरा कस्बे में सिंचाई विभाग के पास दो मंजिला पुराना मकान रविवार तड़के तेज धमाके के साथ ढह गया। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
गनीमत रही कि मकान कई वर्षों से खाली पड़ा था और हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि गिरते मलबे का हिस्सा पास में स्थित स्व. कल्याण मल नोसाल्या के मकान पर जा गिरा, जहां किराएदार सुरक्षित हैं।
स्थानीय निवासी बंटी भारद्वाज ने बताया कि तेज धमाके जैसी आवाज के साथ मकान गिरा, जिससे मोहल्लेवासी घबरा गए। सूचना मिलते ही पूर्व पार्षद सुभाष व्यास सहित मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे, लेकिन नगर पालिका या प्रशासन का क
क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि शहर में जर्जर मकानों का सर्वे कर मकान मालिकों को क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।
मकान मालिक विजय त्रिपाठी ने बताया कि वे बाहर हैं और लौटने के बाद ही नुकसान का सही आकलन कर पाएंगे।
