शक्करगढ़ क्षेत्र में नहीं थम रहा अवैध बजरी परिवहन, पुलिस की लापरवाही पर सवाल

Update: 2025-12-04 04:20 GMT

शक्करगढ़ सांवरिया सलवी।थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन का सिलसिला लगातार जारी है। किशनगढ़, बाकरा, खजूरी और शक्करगढ़ सहित आसपास के इलाकों से गुजरने वाले दर्जनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों और ग्रामीणों ने विद्यालय समय में बजरी परिवहन रोकने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी थी।

इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस की कथित लापरवाही के चलते अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आवाजाही में कोई कमी नहीं आई है। सुबह स्कूल खुलने से लेकर दोपहर तक भारी वाहनों के तेज आवागमन से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, साथ ही सड़क हादसे का खतरा भी लगातार बना हुआ है।

ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने पर भी पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे बजरी माफियाओं के हौसले और बढ़ गए हैं। अभिभावकों का कहना है कि कई बार ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में स्कूलों के सामने से गुजरती हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

ग्रामीणों, अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन ने अब पुलिस के उच्च अधिकारियों से कठोर कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द ही अवैध बजरी परिवहन पर रोक नहीं लगी तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Similar News