शहादत को सलाम: गाडोली में अमर वीर ओमप्रकाश परिहार की याद में भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) ग्राम गाडोली में शहीद ओमप्रकाश परिहार की 25वीं पुण्यतिथि पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों, विद्यालय स्टाफ तथा शहीद के परिजनों ने भारत माता की रक्षा हेतु दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।
समारोह में शहीद वीरांगना मोहनी देवी ने छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरित की और विद्यालय के लिए 28,000 रूपए की फर्नीचर सहायता प्रदान की। इसके बाद स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में अशोक सरपंच गाडोली, धर्मराज मीणा सचिव, देवकरण मीणा, जीवन मीणा, केप्टन भरत सिंह मीणा (अध्यक्ष सैनिक कल्याण समिति, जहाजपुर), शिवलाल मीणा, कुलदीप मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।