मंत्री चौधरी ने देवरिया में शोक बैठक पर पुष्पांजलि अर्पित की

Update: 2025-10-27 12:54 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा। सोमवार सुबह 10 बजे कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग के मंत्री ग्राम देवरिया पहुंचे। जहां पर कैबिनेट मंत्री ने अपने परिवार सहित कर्नाटक राज्यपाल महामहिम थावरचंद गहलोत के ओएसडी शंकर लाल गुर्जर की दादी के बैकुंठ होने से शोक बैठक पर संवेदना प्रकट करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान ओएसडी शंकर गुर्जर के पिता रामनाथ गुर्जर एवं भाई रामराज गुर्जर सहित परिवार के अन्य सदस्यों सहित अन्य ग्रामवासी एवं तहसीलदार फूलियाकलां रामदेव धाकड़ एवं जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री चौधरी को देवरिया ग्रामवासियों ने विभिन्न स्थान पर पेयजल टंकी निर्माण हेतु आग्रह किया जिस पर मंत्री चौधरी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत यह कार्य करवाने के निर्देश दिए और इस कार्य में आ रही कठिनाई को तुरंत दूर कर कार्य को अतिशीघ्र करवाने के निर्देश दिए। वही ग्राम फूलियाकलां से पूर्व सरपंच महावीर प्रसाद हेडा एवं विजय पाराशर एडवोकेट जिला कार्य समिति सदस्य ने ग्राम फूलियाकलां में क्षतिग्रस्त पेयजल टंकी की जगह नवीन पेयजल टंकी निर्माण की मांग रखी और फूलियाकलां में विगत दिनों से पेयजल आपूर्ति की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने हेतु कहां तो तत्परता से मंत्री चौधरी ने हाथों-हाथ समस्या निराकरण हेतु जयपुर में संबंधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए की पुरानी टंकी की कंडम रिपोर्ट बनवाकर उक्त टंकी को डिस्मेंटल करने का प्रपोजल तैयार करें और यह टिप्पणी करके कहा कि यह ओएसडी शंकरलाल गुर्जर के ग्रह क्षेत्र का कार्य है इसे अति शीघ्र करावें। वहां उपस्थित अधिकारियों को ग्राम फूलियाकलां में पेयजल आपूर्ति को सुधारने हेतु आदेश दिए जिस पर हाथों-हाथ मंत्री चौधरी के जाने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ग्राम फूलियाकलां में पेयजल आपूर्ति को सुधारने हेतु ग्राम वासियों से मुलाकात की। साथ ही ग्रामवासियों को आश्वासन दिया की अति शीघ्र समस्या का निराकरण कर दिया जावेगा।

Similar News