खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अब बिजयनगर स्टेशन पर रुकेगी

Update: 2026-01-05 16:09 GMT



 भीलवाड़ा ।   उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्री सुविधाओं के विस्तार की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए खजुराहो-उदयपुर सिटी-खजुराहो प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा का बिजयनगर स्टेशन पर ठहराव देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह कदम न केवल स्थानीय यात्रियों के लिए उदयपुर और मध्य प्रदेश के खजुराहो जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंच को सुगम बनाएगा, बल्कि व्यापारिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने इस गौरवशाली विस्तार की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यह ठहराव प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक प्रभावी किया गया है। आधिकारिक समय-सारणी के अनुसार, गाड़ी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा, जो दिनांक 7 जनवरी 2026 से खजुराहो से प्रस्थान करेगी, वह बिजयनगर स्टेशन पर तड़के 02.04 बजे पहुंचेगी। दो मिनट के संक्षिप्त ठहराव के बाद, यह ट्रेन 02.06 बजे उदयपुर सिटी के लिए अपनी आगे की यात्रा शुरू करेगी।

सफर के विपरीत छोर से भी यात्रियों को यही सुविधा प्रदान की गई है। गाड़ी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा, जो 7 जनवरी 2026 से उदयपुर सिटी से रवाना होगी, वह बिजयनगर स्टेशन पर रात्रि 02.00 बजे आगमन करेगी और 02.02 बजे खजुराहो की ओर प्रस्थान करेगी। रेलवे का यह आधिकारिक आदेश यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग का परिणाम माना जा रहा है। हालांकि यह ठहराव फिलहाल प्रायोगिक है, लेकिन इसके माध्यम से रेलवे प्रशासन स्थानीय जनता के प्रतिसाद का आकलन करेगा, ताकि भविष्य में इसे स्थाई करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें। इस नई व्यवस्था से बिजयनगर के निवासियों में हर्ष की लहर है, क्योंकि अब उन्हें इन प्रमुख शहरों के लिए सीधी और सुलभ रेल कनेक्टिविटी प्राप्त हो सकेगी।

Similar News