भजन संध्या व वाहन रैली 1-2 नवंबर को,हुआ पोस्टर विमोचन

Update: 2025-10-26 17:46 GMT

पारोली।

श्री देव मित्र मंडल संगठन गणेशपुरा की ओर से आयोजित भव्य भजन संध्या एवं वाहन रैली का पोस्टर विमोचन रविवार को सवाईभोज के पावन स्थल पर संपन्न हुआ। यह धार्मिक आयोजन 1 और 2 नवंबर को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

पोस्टर विमोचन समारोह में महंत सुरेशदास महाराज के पावन करकमलों से पोस्टर का अनावरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

सामूहिक भक्ति से बढ़ेगी एकता

महंत सुरेशदास महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सामूहिक भक्ति और सेवा के माध्यम से समाज में सद्भाव और एकता की भावना को बल मिलता है। उन्होंने आयोजन समिति को संगठनात्मक एकता, अनुशासन और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का संदेश दिया।

Similar News