व्यवसायिक शिक्षा के लिए 10 दिन का इंटरशिप कार्यक्रम , अपने कोशल को बढ़ाने पर दिया जोर

By :  vijay
Update: 2024-12-26 13:07 GMT

शक्करगढ़  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शक्करगढ़ से गुरुवार को 80 छात्र छात्राओं को 10 दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए व्यवसायिक शिक्षा के छात्र छात्राओं को राइज आईटीआई जहाजपुर ले जाया गया जो प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे इस कार्यक्रम का आयोजन 5 जनवरी तक किया जाएगा प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और राजस्थान शिक्षा स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम के 10 दिवसीय इंटर्नशिप ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत स्थानीय विद्यालय के 80 छात्र छात्राओं की बस को सोहन लाल नामा व संजीव कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ऑन जॉब ट्रेनिंग राइट आईटीआई जाजपुर में 10 दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए व्यावसायिक शिक्षा शिक्षा के छात्रों को ले जाया गया योजना के प्रमुख उद्देश्य कौशल भारत ,कुशल भारत को हासिल करने के लिए छात्र छात्राओं ने पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कौशल में महारत हासिल करने पर बल दिया गया जिससे भविष्य में उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके विधार्थी अपने कौशल से अपना भविष्य निर्माण कर सके

Similar News