लाडपुरा में राम दिव्य रथ यात्रा का ग्रामीणों ने किया स्वागत 22 फरवरी को 151 कलश यात्रा के साथ शुरू होगा पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक महायज्ञ
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में बानोड़ा बालाजी के आचार्यत्व एवं शेषावतार श्री कल्लाजी महाराज के सानिध्य में श्री राम दिव्य रथ द्वारा निकाली जा रही आयोजित राम दिव्य रथ यात्रा का लाडपुरा ग्राम में शुक्रवार को दोपहर 05:15 बजे प्रवेश पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। लाडपुरा गायत्री परिवार के नन्द किशोर सनाढय ने बताया कि आकोला बालाजी पुरावतों का (भीलवाड़ा) से लाडपुरा कस्बे में राम दिव्य रथ यात्रा का बालाजी मंदिर, चारभुजा मंदिर चौक छोटा मंदिर, लाडपुरा बस स्टैंड, लाडपुरा चौराहा पर लोगों ने स्वागत किया। वहीं ग्रामीणों ने गांव में रथयात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की। जिसमें शोभायात्रा में दो घोड़े विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। लाडपुरा बस स्टैंड पर बानोड़ा बालाजी कैलाशचन्द्र शर्मा एवं यज्ञ आचार्य मदन लाल पंडित नारायण लाल के द्वारा मंत्रोचार के द्वारा शुभारंभ और जोशी परिवार द्वारा राम दिव्य रथ यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम दिव्य रथ यात्रा प्रवेश साबलेश्वर महादेव मन्दिर उद्यापन एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक महायज्ञ कार्यक्रम में राम दिव्य रथ यात्रा प्रवेश रहेगा। इस अवसर पर रथ यात्रा के साथ गायत्री परिवार एवं इस उत्सव पर श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, भैरू सनाढ्य, भगवान सुथार, दिनेश सिंह शक्तावत, मोडू माली, मोहन सिंह शक्तावत, शंभू धाकड़, नंद गुर्जर भोपा, कैलाश चंद सोडाणी, कालू सुथार पटेल, विनोद सनाढ्य, विक्रम सिंह, उदय लाल गुर्जर, दिनेश सनाढ्य, सहित कई ग्राम वासियों ने स्वागत किया।
नंदकिशोर सनाढ्य ने बताया कि आगामी शनिवार को होने वाले गांव में मंदिर पूर्णावती एवम सानिध्य श्री बानोड़ा बालाजी कैलाशचन्द्र शर्मा एवं यज्ञ आचार्य मदन लाल पंडित नारायण लाल के द्वारा मंत्रोचार के द्वारा शुभारंभ और कलश यात्रा 22 फरवरी को 151 कलश यात्रा, लाडपुरा से शुरू होगी जो गांव में भ्रमण कर साबलिया मंदिर परिसर पहुंचेगी।