खानिया का बालाजी में भागवत कथा व शोभायात्रा 23 से
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-22 14:24 GMT
शाहपुरा, पेसवानी
शाहपुरा के खानिया का बालाजी मन्दिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 23 से 29 दिसम्बर तक मन्दिर के महंत रामदासजी त्यागी के सानिध्य में होगा। इसमें कथा व्यास जगतगुरू परमहंसाचार्य स्वामी दयानंद सरस्वती होगें। आयोजक भंवरलाल शंभुलाल सेन ने बताया कि कथा की तैयारियां पूरी कर ली है। कथा वाचक जगतगुरू परमहंसाचार्य स्वामी दयानंद सरस्वती के आज शाहपुरा पहुचने पर उनको शोभायात्रा के रूप् में रामनगर लाया गया। उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर को प्रथम दिन प्रातः 9 बजे नृसिंह द्वारा कुंड से खानिया का बालाजी मन्दिर तक कलश व शोभायात्रा निकाली जायेगी तथा बाद में श्रीमद भागवत की पूजा अर्चना कर कथा का आगाज होगा।