पीपलूंद स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन, 305 रोगियों का हुआ उपचार

Update: 2024-12-31 11:45 GMT

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर)। जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद ग्राम में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलूंद में मंगलवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। पीपलूंद स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी हिमांशु थाकन ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य शिविर में कुल 305 रोगियों का उपचार किया गया। जिनमें से नेत्र रोगी, शुगर, व बीपी, एवं सर्दी खांसी जुकाम संबंधित रोगियों की जांच कर प्राथमिक उपचार कर रोगियों को मेडिसिन दवाइयां एवं टैबलेट्स दी गई।

इस आयोजन के दौरान जहाजपुर ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक जाट, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव, चिकित्सा प्रभारी हिमांशु थाकन, नेत्र सहायक दिनेश रेगर, टी.बी. सुपरवाइजर लक्ष्मण मीणा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक सुपरवाइजर खेमराज मीणा, सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर प्रेमराज खटीक, नर्सिंग ऑफिसर अशोक कुमार मीणा, किसान मोर्चा अध्यक्ष रमेश पारीक, एवं सीएचओ व एएनएम, एवं आशा सहयोगिनियों सहित इत्यादि मौजूद रहे।

Similar News