शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 42वे दिन भी अनवरत जारी
शाहपुरा । अभिभाषक संस्था शाहपुरा आमसभा की बैठक एवं जिला बचाओ संघर्ष समिति की बैठक अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा के अध्यक्षता में आयोजित की गई । संयोजक राम प्रसाद जाट ने बताया कि बैठक में विधायक लालाराम बेरवा ने जिला बचाओ आंदोलन के संबंध में संघर्ष समिति से वार्ता करने के लिए पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल का पत्र 11 फरवरी को संस्था एवं संघर्ष समिति के नाम लिखित में दिया जिस पर सदस्यों ने वार्ता करने पर सहमति जताई विधायक द्वारा प्रेषित पत्र का वाचन महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने किया । वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोक नौलखा नमन ओझा राजेश वर्मा गोविंद सिंह हाडा कन्हैयालाल धाकड़ शिवराज कुमावत तथा संघर्ष समिति सदस्य राजेंद्र बोहरा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा अविनाश शर्मा उदय लाल बेरवा विजय जोशी विजय ट्रेलर सहित कई सदस्य मौजूद रहे
जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर क्षत्रिय कुमावत समाज शाहपुरा के सदस्य बैठे
आज दिनांक 12 -2-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर क्षत्रिय कुमावत समाज के सदस्य राजेंद्र कुमावत पनोतिया के नेतृत्व में त्रिमूर्ति चौराहे से शांतिपूर्ण जन आक्रोश रैली निकालते हुए हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुर जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार से शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग की । क्षत्रिय कुमावत समाज के सांवरलाल कुमावत शंकर लाल कुमावत भंवरलाल कुमावत शोभागमल कुमावत रघुवीर कुमावत गोपाल कुमावत हरदेव कुमावत रामरतन कुमावत किशन कुमावत महावीर कुमावत नारायण कुमावत बाबूलाल कुमावत रामराज कुमावत रमेश चंद्र कुमावत विक्रम कुमावत दिनेश कुमावत हीरालाल कुमावत सुनील कुमावत सहित कई समाज जन कर्मिक अनशन धरने पर बैठे और उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम शाहपुरा जिला बहाल करने का ज्ञापन दिया। क्षत्रिय कुमावत समाज के सदस्यों का जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट अधिवक्ता कल्याणमल धाकड़ सुनील शर्मा मोहम्मद शरीफ दीपक मीणा संघर्ष समिति सदस्य नरेश बूलिया रामेश्वर सोलंकी संदीप जीनगर सूर्य प्रकाश ओझा राजेंद्र बोहरा भेरूलाल बोहरा आदि ने माला पहना कर स्वागत किया।
संघर्ष समिति के महासचिव एवं अभिभाषक संस्था के सह सचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि धरने को राजेन्द्र कुमावत पनोतिया सावर लाल कुमावत किशन कुमावत महावीर कुमावत कुमावत ने संबोधित करते हुए का कहा कि जब तक शाहपुरा को जिला का दर्जा वापस नहीं दिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा । सामाजिक संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है कल 13 फरवरी को मेवाड़ा कलाल समाज के समाजजन पवन बसेर के नेतृत्व में क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।