पुलिस की अवैध बजरी पर कार्यवाही, ट्रैक्टर ट्राेली जब्त

Update: 2024-12-17 11:24 GMT

धनोप (राजेश शर्मा)। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिहं व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य, ओमप्रकाश विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक वृत शाहपुरा के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन व परिवहन की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत फूलिया कलां थाना पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर थाने लाकर खड़ा किया । वहीं पुलिस ने माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया अवैध बजरी का एक ट्रैक्टर जब्त किया। ट्रैक्टर को थाने लाकर खड़ा किया तथा माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी । पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र के बजरी माफियों में हड़कंप सा मचा हुआ है ।

Similar News