बाकरा में 70 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण

Update: 2025-02-15 13:35 GMT

शकरगढ़

शनिवार को जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीना और प्रधान कौशल किशोर शर्मा ने ग्राम पंचायत क्षेत्र बाकरा में 70 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया साथ ही पीईईओ क्षेत्र के चार विधालयो में वार्षिक उत्सव एवम भामशाह सम्मान समारोह में भाग लिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की पूर्ववती सरकार ने विकास की बाते की लेकिन विकास धरातल पर नही उतरा नाम लिय बिना तंज कसते हुए कहा की हम जुटी घोषणा और शिलान्यास नही करते हम जिसका शिलान्यास करते हे उसका लोकार्पण भी कर रहे हे ग्रामीणों की मांग पर शेरपुरा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान 5 कक्षा कक्ष , खेल मैदान की चार दिवारी के लिए 5 लाख की घोषणा की बाकरा में बस स्टेंड पर हाई मास्क लाइट स्थापना कार्य ,ओमप्रकाश जैन के मकान से मेन रोड तक सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य ,माताजी मंदिर से चारभुजा मंदिर की तरफ सीसी रोड एवम नाली निर्माण कार्य चाभुजा मंदिर से रामपाल दरोगा के मकान तक सीसी रोड निर्माण एवम नाली निर्माण कार्य सगस जी महाराज के स्थान पर सीसी रोड निर्माण कार्य सहित कई लोकार्पण किए गए पीएम श्री विद्यालय बाकरा विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया जहा ग्रामीणों की मांग पर बालिका विद्यालय ,पीएचसी ,कला संकाय की मांग पर विधायक मीना ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा की आगामी विधानसभा बजट में इन मुद्दों पर प्राथमिकता देने की बात कही ऊरना में क्षतिग्रस्त देवनारायण सागर बांध की मरम्मत एवम नहर निर्माण की घोषणा की वही क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय बाग की झूपड़िया विद्यालय में तीन कक्षा कक्षों का शिलान्यास एवम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम का मंच संचालन धर्मचंद मीना व प्रकाश सालवी ने किया

Similar News